प्रतिरक्षा क्या हैं

प्रतिरक्षा और प्रतिरक्षा तंत्र क्या हैं ?

हमारा शरीर दिन भर लगातार रोगाणुओं के सम्पर्क में आता रहता है इनमें से बहुत से रोगाणु हमारे शरीर में प्रवेश भी कर जाते हैं परन्तु हमारे शरीर में पाया जाने वाला विशिष्ट तन्त्र इन रोगाणु को मृत कर हमें रोगों से बचाता है। शरीर के इस अति विशिष्ट तन्त्र को प्रतिरक्षा तन्त्र (Immune system) कहते हैं।