दोस्तों शिहाब भाई का यह खूबसूरत सफर देखकर मुझे एक शायर का शेर याद आता है शायर कहता है कि किसी को घर से निकलते ही मंजिल मिल गई और कोई हमारी तरह हमेशा सफर में रहा दोस्तों मैं आपको बता दूं कि सीहाब भाई को अपने घर से निकले हुए 70 दिन से भी ज्यादा हो गए हैं और बो लगातार सफर में ही चल रहे हैं
सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि शिहाब भाई को वाघा बॉर्डर पहुंचने में कितने दिन लगेंगे जो कि पाकिस्तान का बॉर्डर है लगभग Shihab भाई को बाघा बॉर्डर पार करने में 30 दिन से भी ज्यादा लगेंगे जिसकी दूरी लगभग 900 किलोमीटर है दोस्तों शिहाब भाई राजस्थान के गंगापुर सिटी में है जो कि बाघा बॉर्डर से लगभग 900 किलोमीटर है दोस्तों कल की वीडियो मैंने आपको shihab भाई की पूरी इंफॉर्मेशन दे दी थी आज की इस वीडियो में आपको shihab भाई कहां रुके हैं और किस जगह पर है वह बताऊंगी तो चलिए वीडियो शुरू करते हैं दोस्तों मैं आपको बताऊंगी कि shihab भाई अभी किस जगह पर हैं और वह कल को किस जगह पर रुकेंगे दोस्तों हमें उम्मीद है कि shihab भाई राजस्थान के एक कारण गांव आता है वहां पर रुकेंगे आपसे हमारी गुजारिश है अगर आप भी Shihab भाई की वीडियो देखना चाहते हैं तो इस वीडियो को लाइक जरुर करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी कर ले मिलते हैं एक और न्यू वीडियो के साथ तब तक के लिए अपना ख्याल रखिए बाय बाय
Leave a Reply