मोटिवेशनल शायरी : Motivational shayari in Hindi

Two line motivational shayari

मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गरूर में रहोगे, तो रास्ते भी न देख पायोगे।

सही समय कभी नहीं आता है
जो समय अभी है वही सही समय है।

मेहनत इतनी खामोशी से करो।
कि सफलता शोर मचा दे।

कोशिश करें कि सफल व्यक्ति न बनें,
बल्कि मूल्यवान व्यक्ति बने ।

जिससे कोई उम्मीद नही होती अक्सर ।
वही लोग कमाल करते हैं।

शहादत कुछ ख़त्म नहीं करती,
वो महज़ शुरआत है।

अच्छे इरादों से की गई।
मेहनत कभी बेकार नहीं जाती।

बार बार असफल होने पर भी उत्साह ना
खोना ही सफलता है।

सफलता की राह और असफलता का
मार्ग लगभग एक जैसे ही है।

इंतजार मत करिए।
सही समय कभी नहीं आएगा।

यदि हार की कोई सम्भावना ना हो
तो जीत का कोई महत्व नहीं है।

जब सपने ही बड़े देखे हैं तो संघर्ष
कैसे छोटा हो सकता है।

कैसे कह दूं थक गया हूँ
मै ना जाने किस किस का होंसला हूँ मै।

सफलता का मुख्य आधार सकारात्मक
सोच और निरंतर प्रयास है।

एक इंसान उस उस पूर्ण का एक भाग है
जिसे हम ब्रहमांड कहते हैं।

आप कभी फेल नहीं होते,
जब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते।

Best motivational Hindi shayari

आँखों में जीत के सपने हैं
ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं.

सपने देखो और उन्हें पूरा करो,
आँखों में उम्मीद के ख़्वाब भरो

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।

अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर।

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

बुझी शमां भी जल सकती है
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो।

आँखों में जीत के सपने हैं,
ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।

कोशिश कर, हल निकलेगा,
आज नही तो, कल निकलेगा।

सब्र रख ए मुसीबत ये दिन भी गुजर जायेंगे,
जो आज मुझे देख कर हँसते हैं कल मुझे देखते ही रह जायेंगे।

अच्छी हो अगर नीयत,
तो नसीब कभी बुरा नहीं होता।

अभी काँच हूँ तो चुभ रहा हूँ,
जिस दिन आईना बन जाऊँगा उस दिन पूरी दुनिया देखेगी।

परिस्थिरियां चाहे कैसी भी हो,
यदि व्यक्ति मन में ठान ले तो कोई भी मुश्किल नहीं।

ऐ फ़क़ीर क्यों देखता है हाथो की लकीर।
कर हौसले बुलंद और बदल अपनी तक़दीर।

मैदान में हारा हुआ इन्सान
फिर भी जीत सकता हैं,
लेकिन मन से हारा हुआ,
इन्सान कभी नहीं जीत सकता।

ज़िन्दगी का एक मंत्र याद कर लो, मैं तब तक कोशिश करूँगा जब तक मैं जीत नहीं जाता….

भले दुनिया से थोड़ा पीछे रहो लेकिन तैयारी मजबूत हो तो तुम कभी भी आगे निकल सकते हो।

खुद की कमजोरियों को जान कर उनको दूर करना सफलता की तरफ हमारा पहला कदम होता है।

हमेशा पैसे वाला वो व्यक्ति होता है,
जिसके पास ऐसी चीज़े हो जो पैसे से न खरीदी जाये।

किसी की बुराई करने से आप का चरित्र पता चलता है,न की उस व्यक्ति का।

गुरुर की सबसे गलत बात यही है के,
वो कभी ये एहसास ही नही होने देता की
हम गलत है।

इस दुनिया में कोई नही भरोसे के लायक,
किसी को भी अपना राज बताओगे तो मारे जाओगे।

Attitude motivational shayari

हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं॥

अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ
खुद को इस दुनिया में आजमा ओ।

घर-बार न हमारा न कोई ठिकाना
गर्दिश में हैं सितारे, न पास है खजाना।

इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए- जिदंगी,
चलने का न सही सभालने का हुनर तो आ गया।

तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ !
तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरा हूँ।

अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं !
तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं।

खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दें !
ताकि वो मेरी क़ामयाबी देख सकें।

हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ।
जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा।

जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है।
उनके पीछे एक दिन क़ाफ़िला होता है।

मुझे समझने के लिये।
आपका समझदार होना ज़रूरी है।

सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास।
कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं।

इतना अमीर नहीं हूँ कि सब कुछ खरीद लूँ।
लेकिन इतना गरीब भी नहीं हूँ कि खुद बिक जाऊं।

जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा।
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा।

अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन।
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत।

जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ।
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है।

तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से।
मोहब्बत तेरी रूह से की इसलिए मांगते हैं खुदा से।

पहले भी बता चुका हूँ फिर सुनले।
सिर्फ उम्र छोटी है लेकिन सलाम सारा
जहाँ ठोकता है।

मुक़ाम वो चाहिए कि जिस दिन हारु।
उस दिन जीतने वाले से ज़्यादा चर्चे मेरी हार के हों।

किसी के पैरो मे गिरकर क़ामयाबी पाने से अच्छा है
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लों।

किसी की क्या मजाल थी जो खरीद सकता
हमको।वो तो हम ही बिक गए खरीदार देख कर।

मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना, नाराज वो होते है जिन्हें खुद पर गुरूर होता है।

मेरे ठोकरे खाने से भी कुछ लोगो को जलन है, कहते है यूँ तो ये शख्स तुजर्बे में आगे निकल गया।

दरिया बनकर किसी को डुबाना बहुत आसान है, मगर जरिया बनकर किसी को बचाए तब बात बने।

अपनी शख्सियत कि भला मैं क्या मिसाल दू यारो, ना जाने कितने लोग मशहूर हो गए, मुझे बदनाम करते-करते।

मंजिले भी जिद्दी है, रास्ते भी जिद्दी है। देखते है कल क्या होगा, इरादे भी जिद्दी है।

ख्वाहिशो का मोहल्ला बहुत बड़ा होता है, बेहतर है हम ज़रुरतो की गली में मुड जाये।

चर्चाये खास हो तो किस्से भी जरूर होते हैं,
उंगलिया उन पर ही उठती हे जो मशहूर होते हैं।

कोई भी परफ़ेक्ट नहीं है इसीलिए पेंसिल
के साथ इरेजर भी लेना पड़ता है।

जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता
हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतजार करती है।

अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो तो सब्र रखना क्योकि
रोने के बाद हंसने का मज़ा ही कुछ और आता है।

Sad motivational shayari in Hindi

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी ।
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं !!

सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया।

भूलने वाली बातें याद हैं।
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है।

गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख।
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है।

चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं ।
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है।

बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं।
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते।

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाह हो।

आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता।
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है।

बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो।
जख्म तो हर इंसान देता है।

हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम !!

हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की ।
बस एक तुझे न पाने के बाद ।

हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा ।
पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया।

ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली।
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने।

रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा।
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को।

यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने।
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं।

मैं कहाँ जनता हूँ दर्द की क़ीमत।
मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है।

तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !
क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले

रिश्तें उन्ही से बनाओ।
जो निभाने की औकात रखते हों।

धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा।
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती।

ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है।
न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया।

कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र
जाना। बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते।

अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है ।
वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है।

उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो।
मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी तुमने तो मुझे
ही तोड़ दिया।

जो लोग दर्द को समझते हैं।
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते।

मैं हमेशा डरता था उसे खोने से।
उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *