मोटिवेशनल शायरी : Motivational shayari in Hindi

दोस्तों हर किसी के जीवन में एक समय ऐसा आता है कि वह अपनी जिंदगी से निराश हो जाता है। जिंदगी में निराश होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं। जैसे आप एक स्टूडेंट है और बहुत तैयारी करने के बाद भी आपको एक अच्छी नौकरी नहीं मिले तो आप निराश हो जाते हैं। या फिर आप एक बिजनेसमैन है और अपनी पूरी जिंदगी उसी बिजनेस को समर्पित कर देते हैं फिर भी उसमें आपको कोई बहुत अधिक फायदा नहीं मिलता है। या फिर निराश होने का कारण परिवार के लोगों से रिश्ते कमजोर पड़ जाना भी हो सकता हैं।

ऐसी स्थिति में आदमी बहुत ही निराश और उदास हो जाता है लेकिन ऐसे समय में हमें उसे मोटिवेट करना चाहिए और जिंदगी का सही मतलब समझाना चाहिए।

इसीलिए आज की इस पोस्ट में हमने दुनिया भर की मोटिवेशनल शायरी को कलेक्ट किया है ताकि ऐसे समय में हम उस व्यक्ति को मोटिवेट कर सके और उसे अगली बार अधिक मेहनत के साथ प्रयास करने के लिए प्रेरित करें।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आएगी अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इसे शेयर जरूर करें।

Motivational shayari

कोशिश कर, हल निकलेगा,
आज नही तो, कल निकलेगा।

Motivational shayari

छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता ।

ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।

आँधियों को जिद हैं मुझे भी जिद हैं,
वही आशियाँ बनाने की।

तारों में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है।

जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो
या तो जीत मिलेगी और
हार भी गए तो सीख मिलेगी।

थोडा सा कमज़ोर हूँ
लेकिन किस्मत का मारा नहीं,
बस लड़खड़ा के गिरा हूँ
अभी मैं हारा नहीं !!

कुछ पाने के लिए कुछ करना पड़ता है,
सफलता यूँ ही नहीं मिलती मेरे दोस्त..
अपनी हाथों की लकीरों से नही हौसलों से लड़ना पड़ता है !!

ऊँचे ख्वाबों के लिए
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।

वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में सफलता
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।।

जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।।

अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं,
मुस्कुराना सीखो अगर सीखना है
सूर्य से तो डूबना नहीं उठना सीखो
अगर पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर
चलना नहीं राह का निर्माण सीखो।।

निगाहों में मंजिल थी
गिरे और गिरकर संभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिश की
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे।

कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार
होके निराश मत बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार

परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।।

सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना।।

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं।।
गुरुर की सबसे गलत बात यही है की
वो कभी ये एहसास ही नही होने देता की हम गलत है।

मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है…
मगर तसल्ली ये है कि कदम मेरे साथ हैं।

जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं, वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है।

सपना हमेशा बड़ा देखो दोस्तों,
चाँद नहीं भी मिला तो क्या आसमान तक तो पहुंचोगे।

अगर हमे ज़िन्दगी में सब्र करना नही आयेगा,
तो समझो हमे जिंदगी को जीना नही आयेगा।

अगर किस्मत आजमाते आजमाते थक गए हो तो,
कभी खुद को आजमाइये नतीजे बेहतर होंगे ।

जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते !!
बल्कि वो चीजों को अलग तरीके से करते हैं !!

Motivational shayari in Hindi

जिनमे अकेले चलने के हुनर होते है।
अंत में उनके पीछे काफिले होते है।

जानें कितनी उड़ान बाकी है।
इस परिंदे में अभी जान बाकी है।

लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा ,
गिर कर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा।

असफ़लता एक चुनौती हैं – स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।

वक़्त की कीमत कोई अख़बार से पूछे,
दिन बीत जाने के बाद जिसकी कोई क़ीमत नहीं होती।

हजार मीलों लंबी यात्रा भी सिर्फ एक कदम से ही शुरू होती है,इसलिए लम्बा रास्ता देखकर घबराना मत…

जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली,
बड़े – बड़े लोग आपके बारे मे सोचना शुरू कर देंगे।

सफलता की पोशाख कभी तैयार नहीं मिलती
इसे बनाने के लिए मेहनत का हुनर चाहिए।

जितना संभव हो उतनी गलतियां करो केवल
एक ही बात ध्यान रखो,फिर से वही गलती मत करो।

रास्ते तो हर तरफ है ये आप पर निर्भर करता है
कि उसे पार करना है या इंतजार करना है।

एक ऐसा लक्ष्य जरूर होना चाहिए जो रोज सुबह
आपको बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दे.

चिंतन करो, चिंता नहीं, नए विचारों को जन्म दो,
अपने विचारों का क़त्ल नही…

उठाना खुद ही पड़ता है,थका टुटा बदन अपना,
जब तक साँसे चलती है,कन्धा कोई नही देता ।

विकल्प बहुत मिलेंगे, मार्ग से भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफ़ी है,मंज़िल तक जाने के लिए।

मुश्किल वक्त हमारे लिये आइने की तरह होता है,
जो हमारी क्षमताओं का सही आभास कराता है।

याद रखें आपकी मेहनत ही आपकी पहचान है
वरना इस दुनिया में लाखों लोगों का एक ही नाम है।

Hindi motivational shayari

ना मंज़िल है ना ठीकाना। कर हौसले बुलंद बस चलते ही जाना।

आँखों में जीत के सपने हैं,
ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।

सफल तो हमेशा वही लोग होते है।
जो जिंदिगी में बड़े से बड़े तूफ़ान
को हवा का झोका समझते है।”

क्या कमी रह गयी सुधार करो,
एक बार नहीं सौ बार करो..
ये सफलता तो दो दिन की मेहमान है,
करना है तो, असफलता से प्यार करो !!

यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ
सफलता पानी है तो संभल जाओ,
मत शोर करो अपने प्रयासों का
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।

जब आगे चलने का निश्चय किया है
तो बार-बार पीछे देखने से कोई लाभ नहीं।

संघर्ष के बिना सफलता में आनंद कहाँ है
बिना तैरे नौका भी किनारा पसंद नहीं करती।

सफलता की प्रतिस्पर्धा में उतरने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर लेना आवश्यक है।

इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता की कितनी मुसीबतें आपको पीछे की तरफ खींच रही है आप को सिर्फ आगे की तरफ बढ़ना है।

हार मानने से बेहतर है की आप अपनी गलतियां मान ले जिस से अगली कोशिश में आपके सफल होने के आसार बढ़ जाएंगे।

अपने अतीत की तरह अपनी नकारात्मकता को भी पीछे छोड़ कर सफलता और सकारात्मकता की और अपने कदम बढ़ाइए।

इस से फ़र्क़ नहीं पड़ता की आप कितनी जल्दी गिर जाते हैं फ़र्क़ इस से पड़ता है की आप कितनी जल्दी फिर उठ खड़े होते हैl

Motivational shayari Hindi

उड़ान तो भरनी है, चाहे कई बार गिरना पड़े..
सपनों को पूरा करना है, चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।

विकल्प मिलेंगे बहुत, मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफ़ी है, मंज़िल तक जाने के लिए !

सब्र रख ये मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
जो आज मुझे देख कर हँसते हैं कल मुझे देखते ही रह जायेंगे।

ऐ फ़क़ीर क्यों देखता है हाथो की लकीर।
कर हौसले बुलंद और बदल अपनी तक़दीर।

बात रास्तो की नहीं मंज़िल की है।
अगर हौसले में है उड़ान तो हर मंज़िल है आसान।

इतना भी आसान नहीं होता अपनी जिन्दगी जी पाना, बहुत लोगो को खटकने लगते है… जब हम खुद को जीने लगते है।।

गलती को कभी गलती से ठीक नहीं किया जा सकता, और बुराई का अंत बुराई से नहीं हो सकता है।

Motivational Hindi shayari

दौड़ तब तक रहेगी
जब तक जीत हासिल नहीं होती !

इंसान की सोच हीं उसे बादशाह बना देती है
जरूरी नहीं है कि हर किसी के पास डिग्री हो..

हमारी जिंदगी गलतियों का एक बहुत बड़ा संग्रह है,
ये गलतियाँ ही हमें हर बार कुछ नया सिखाती हैं।

आशियाना कितना ही बड़ा क्यों ना हो,दिल अगर छोटा हो, तो आशियाने की कोई कीमत नही होती।

मुझे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान हैं बहुत लोग,
पर अफ़सोस किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे..

Winner कोई और नहीं बल्कि वही Loser होता है , जो हारने के बाद एक बार फिर से प्रयास करता है।

काली रात सिर्फ उन लोगो के लिए होती है
जिन्हे मेहनत वाली मोमबत्ती जलानी नहीं आती।

बाहर की चुनोतियो से नही हम अपने अंदर की कमजोरियों से हारते है ।

अगर किस्मत आजमाते आजमाते थक गए हो तो,
कभी खुद को आजमाइये नतीजे बेहतर होंगे ।

दर्द और जिम्मेदारियों में बस इतनी
समानता हैं कि वो तुम्हे मामूली
इंसान से महान बनाकर छोड़ती है।

Best motivational shayari

जो मेहनत पर भरोसा करते है..
वो किस्मत की बात कभी नहीं करते.!

कोशिश ऐसी करो की हारते-हारते
कब जीत जाओ पता भी ना चले…

हार जाना शर्म की बात नहीं बल्कि हार
मानना शर्म की बात है।

हमेशा हारने वाला जब जितता हैं
तो इतिहास बनता हैं…

बेहतरीन व अच्छे दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

खुद को ऐसा बनाना है
की लोग ब्लॉक नहीं सर्च करे।

अभी वक्त है तो पसीना बहाओ,
नही तो जीवन भर आंसू बहाने पड़ेंगे..

ठोकरें नहीं खाएंगे जनाब तो कैसे जानेगे..
कि आप पत्थर के बने है या शीशे के..

अपने सपनों की उड़ान,
किसी और को पूछ के मत भरो…

सिर्फ मेहनत करने से नही सही दिशा में
मेहनत करने से कामयाबी मिलती है।

Best motivational shayari in Hindi

जिनके पास इरादे होतें हैं,
उनके पास बहाने नहीं हुआ करते।

इज़्ज़त, मोहब्बत, तारीफ़ और दुआ…
माँगी नहीं जाती, कमाई जाती है…।।

खुद का माइनस- पोइन्ट जान लेना,
जिंदगी का सबसे बड़ा +प्लस पॉइंट है।

एक ऐसा लक्ष्य भी होना चाहिए
जो सुबह उठने पर मजबूर कर दे।

आदमी गलती करके जो सीखता हैं
वो किसी और तरह से नही सीख सकता..

जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता!

कोई भी रिश्ता एक मोती है,
अगर गिर भी जाये तो झुक के उठा लो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *