मीणा स्टेटस & फोटो | Meena Shayari & Wallpapers

दोस्तों मीणा जाति भारतवर्ष की सबसे प्राचीन जातियों में से एक है। इसकी उत्पत्ति के संबंध में कई बातें कही जाती है जिनमें सबसे ज्यादा प्रचलित यह है कि मीणा जाति की उत्पत्ति भगवान विष्णु के अवतार “मत्स्यावर” से हुई है इस कारण इन्हें मीणा / मीन कहा जाता है।
मीणा एक क्षेत्रिय जाति है जिसने सोहलवीं शताब्दी तक राजस्थान के पूर्वी इलाकों में शासन किया था। सामान्यत मीणा एक आदिवासी जाति है लेकिन आजादी के बाद अगर सबसे ज्यादा आरक्षण का फायदा किसी ने उठाया है तो वह मीणा समाज ही है वर्तमान में हर सरकारी दफ्तर में छोटे से बड़े पद तक आपको मीणा समाज का कोई न कोई आदमी जरूर मिल जाएगा।
मीणा समाज हालातों के अनुसार अपने आप को बदलना जानता है इसी कारण अन्य समाज के लोगों ने मीणाओं के ऊपर समय-समय पर अलग-अलग कहावतें और शायरियां लिखी है। उन सब का Collection आज की इस Post में हमने Meena status के रूप में किया है। इस Post में आपको Meena status के अलावा कुछ Meena Wallpapers भी मिलेंगे जिनको आप Facebook या Whatsapp Profile बना सकते हैं अगर आपको यह Meena status भी अच्छे लगे तो आप इन को Copy करके अपने Facebook या Whatsapp स्टेटस बना सकते हैं।

Meena Status

जहाँ Matter बड़े होते है
वहाँ मीणा साहब खड़े होते है।

जिन कामा पै सरकारी बैन है
मीणा जी उन कामा का फैन है ।।

बेबी मीणा Date पर नहीं,
तारीखों पे जाते हैं ।।

मीणा साहब उम्मीद पर नहीं
अपनी ज़िद पर जिया करते है।

मीणा नाम है उस इंसान का
जो पक्का है अपने ईमान का

Meena Sahab वो हस्ती है
जिसकी Hobby सिर्फ मौज मस्ती हैं।

ना होवे मीणा जी की होड
चाहे कर लेना खर्च करोड

मीणा का बेटा हूँ
दिल में जिगर रखता हूँ ||

हम मीणा वंश के चीते हैं
जो अपने दम पर जीते हैं।।

मीणा स्टेटस

तेवर तो मीणा वक्त आने पे दिखायेंगे
शहर चाहे तुम खरीद लो
उस पर हुकुमत “मीणा ” ही चलायेंगे ||

मीणाओ की मूँछ “और” शेर की पूँछ
जब हिलती है तो
कयामत आ जाती है !

मीणा जी की बोली और
बंदूक की गोली
हमेशा Powerful होती है

जमीन की कीमत
और मीणा साहब की हिम्मत
कभी कम नहीं होती।

बेरण बरगी नारी नही,
माँ ते ज्यादा कोई प्यारी नही,
मीणा के जैसी यारी नहीं!!

मीणा साहब खुद नहीं सोचते
दूसरो को मजबूर करते है
सोचने के लिए

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी मीणा साहब से उलझेगा,
बस सीधा तबाह होगा

हमारे Status मैं ही जोर है
इसलिए तो सारी दुनिया में
मीणा समाज का शोर है

लोग हमसे जलने लगे हैं,
लगता है इस शहर में भी
मीणाओ का सिक्का चलने लगा है।

Meena Wallpaper

मीणा फोटो
meena sarkar wallpaper
मीणा स्टेटस
meena-boy-wallpaper
meena wallpaper
meena status download
meena ji photo download

Meena Shayari

गाजर का हलवा
और मीणा जी का जलवा
दोनों होश उड़ा देते है।

हम मीणा हैं।
हमारे स्वागत से पहले
धारा 144 लगाई जाती है।

मीणा हूँ ,
सिंगल हूँ और स्मार्ट भी हूँ।
और क्या चाहिए अब !

सफेद को कहते हैं white
मीणा के छोरे के सामने
सबकी हो जा हवा टाइट

मीणा जमाने के साथ नहीं
बल्कि जमाना
मीणाओ के साथ चलता है।

मगरमच्छ की पकड़
और मीणा जी की अकड़
दोनों जबरदस्त होती हे।

मीणा शायरी

कागजो पर तो अदालते चलती है
हम तो मीणा के छोरे है
फैसला on the spot करते है।

सोने के जेवर
और मीणा जी के तेवर
सबको बहुत महंगे पड़ते है

मीणा cute ना होया करते
हाम तो कसुते होया करे ह
#मीणा_साहब

ना करते बुरे काज
हमें है मीणा होने पर नाज़
सबसे आगे मीणा समाज

इतनि अकड ना दिखावै छोरी,
जै इस मीणा ने अकङ दिखा दी तो
BP की गोली खा के सोया करैगी

Meena Ji Photo

Meena wallpaper
Meena ji photo
मीणा शायरी फोटो डाउनलोड 2021
मीणा शायरी फोटो डाउनलोड 2020
MEENA SHAYARI PHOTO
meena sahab
मीणा नाम फोटो
मीणा फोटो डाउनलोड
meena वॉलपेपर डाउनलोड
meena boy
meena status photo
Meena ji logo

Meena Attitude status

बहम ना पालियो इब मीणा नै रोक दयांगे ,
जो भी साला आगै अड़ेगा, छाती मै पीतल ठोक दयांगे ।

इब हाथ जोड के कहते हो बात का बखेडा ना करो,
हमने पहले ही कहा था हम मीणा हैं हमे छेडा ना करो |

मैं फोर्ड ट्रैक्टर राखु सु, तने चस्का लंबी कार का…
तु iPhone घाल्या फिरती, अर meena शौकिन सु हथियार का

पढ़ते क्या हो आंखों में मीणा की कहानी …
Attitude में रहना तो आदत है इनकी खानदानी

शौक मीना समाज के सारी दुनिया तै वखरे सै
इतनी तो थारे में अकड बी कोण्या…जितने मीना के नखरे सै..

Meena Attitude Shayari

मीणा जी की यारी…
और
शेर की सवारी…
नसीब वाले को मिलती है

पानी अपनी मर्यादा तोड़े तो
विनाश
और मीणा अपनी मर्यादा तोड़े तो
सर्वनाश।

यमराज से जो डरे उसे
यमदूत कहते हैं
यमराज जिससे डरे
उसे मीणा कहते हैं |

मैं मर भी जाऊं तो
मेरी एक पहचान लिख देना
मेरे कफन के किसी कोने पे
मीणा लिख देना

जंगल में पक्षी घणे,
पर मोर जैसे नही।
दुनिया में लोग घणे,
पर मीणा जैसे नही..

आदिवासी मीणा शायरी

किसी ने कहा लोहा है हम
किसी ने कहा फौलाद है हम
माँ कसम भगदड़ मच गई
जब हमने कहा
मीणा है हम

माना कि तेरी एक आवाज से
भीड़ इकट्ठी हो जाती है।
लेकिन हम भी मीणा हैं,
हमारी एक ललकार से
पूरी भीड़ बिखर जाती है|

भगवान् ने सबको चीजे बाँट रखी है
बणिये को बाट
कुम्हार को माट
ब्रह्मण को पाठ
और मीणा को ठाठ

ना नेवला है ना सांप
ना BJP है ना AAP
ना पुण्य है ना पाप
पर एक बात हैं साफ
हम मीणा हैं सबके बाप

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आपको यह Post बहुत ही पसंद आई होगी अगर आप भी मीणा समाज से तालुकात रखते हैं तो आप इन स्टेटस को या फिर इन Photos को अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपलोड कर सकते हैं अगर आपको यह Post अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और Family वालों के साथ Share जरूर करें अगर आपके पास भी कुछ इसी प्रकार की Unique शायरी है तो आप हमें Comment में लिख कर बता सकते हैं या फिर आप हमें सोशल मीडिया पर Follow करके भी अपनी शायरी हम तक पहुंचा सकते हैं अगर हमें वह शायरी अच्छी लगी तो हम उसे 24 घंटे के अंदर अपने लेख में जरूर शामिल करेंगे।

1 thought on “मीणा स्टेटस & फोटो | Meena Shayari & Wallpapers”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *